Header Ads

test

हरिराम जी के मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड पाठ हुआ

पीलीबंगा | कस्बे के वार्ड 24 में बाबा हरिराम जी के मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड पाठ हुआ। प्रवक्ता प्रेम पारीक ने बताया कि सुंदरकांड पाठ का प्रारंभ वाचक राजेश पारीक, कपिल पारीक, मोहनलाल सारस्वा, सुरेश योगी, पवन शर्मा, प्रेम गोदारा एवं रामचंद्र पाणेचा ने भगवान गजानंद जी की स्तुति- 'महाराज गजानंद पधारो कीर्तन की तैयारी है' एवं 'महाराज गजानंद जी आओ जी म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी' गीत गाकर किया। इसके बाद बाबा की पावन ज्योति प्रज्वलित की गई। कलाकारों ने बाबा के भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पाठ के समापन पर प्रसाद बांटा। 

No comments