समन्वय समिति की कार्यशाला 19 को
पीलीबंगा | अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति, पीलीबंगा ने समन्वय समिति से जुड़े संगठनों से 'एको राखो, चेतो राखो' मूल मंत्र को ध्यान में रखकर आंदोलन में भागीदार बनने को कहा है। तहसील संयोजक मनोहरलाल बंसल व उपसंयोजक राधाकृष्ण ने बताया कि समन्वय समिति के प्रदेश नेतृत्व की सरकार के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है, लेकिन वहीं राज्य सरकार द्वारा 11 सूत्री मांग पत्र पर शीघ्र कार्यवाही न करने की स्थिति में आंदोलन को तेज करने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि तैयारी के इसी क्रम में 19 नवंबर को हनुमानगढ़ में समन्वय समिति की जिला स्तरीय कार्यशाला होगी। प्रदेश पर्यवेक्षक के रूप में सुलतान सिंह ओला, आदूराम न्यौल, कुलदीप सिंह केपी, श्रवण कुमार व अमर सिंह कार्यशाला को संबोधित करेंगे।
Post a Comment