Header Ads

test

क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में लखासर विजेता

पीलीबंगा | गांव लखासर स्थित रामा विद्यालय खेल मैदान पर हुई कॉस्को बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम ने खरलियां की टीम को करारी शिकस्त दी। प्रवक्ता प्रेम कुमार लेघा ने बताया कि फाइनल मुकाबले में लखासर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 182 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसके जवाब में खरलियां ज्यादा रन नहीं बना सकी। इससे लखासर विजेता रहा। 

No comments