बस स्टैंड पर शौचालय बनवाया जाए
लिखमीसर | खेल मैदान बस स्टैंड पर शौचालय सुविधा न होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। शौचालय का निर्माण न होने से महिला तथा पुरुष यात्रियों के साथ-साथ आसपास के दुकानदारों को भी इस समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है। दुकानदार श्रवण भादू, मदन गांधी, सुरेंद्र भादू, महेंद्र कासनिया, साहब राम स्वामी, गौरा सिंह, सोहन सिंह कचूरा, सुनील सोलंकी, राकेश सामरिया व श्रवण ने बताया कि दोनों पंचायतों के जनप्रतिनिधियों द्वारा शीघ्र ही शौचालय का निर्माण करवाकर समस्या से निजात दिलवाई जाएगी।
Post a Comment