Header Ads

test

ईंट भट्ठों में पशु चारा जलाने पर रोक हो

लिखमीसर | क्षेत्र के पशु-पालकों ने ईंट-भट्ठों पर जलाने के लिए बेचे जाने वाले पशुओं के चारे पर रोक लगाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भेजा है। पशुपालकों का कहना है कि किसानों द्वारा ग्वार का नीरा सस्ते दामों पर बेचा जा रहा है। भट्ठा संचालक ग्वार के नीरे को सस्ते दामों पर खरीदकर जलाया जा रहा है। ऐसे में गांवों व मंडियों में विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को सर्दी के मौसम में भूखे पेट रहना पड़ रहा है। पशु प्रेमी जगदीश सहारण, कृष्णलाल वर्मा, साहबराम भादू व अजमेरसिंह ने बताया कि इस कार्य के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा। 
गोशाला संचालक आगे आए :
क्षेत्र से खरीदे जाने वाले चारा को ईंट भट्ठों पर न बेचने के लिए क्षेत्र के गांवों व मंडियों में चलने वाली गोशाला संचालकों को आगे आने चाहिए। संचालकों को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों को इस बात को समझाना चाहिए कि चारा को जलाने की बजाय निराश्रित गौ वंश की भूख को शांत करने में सहयोग करना चाहिए। 

No comments