भारतीय किसान संघ शाखा की मासिक बैठक हुई
पीलीबंगा | भारतीय किसान संघ की तहसील शाखा की मासिक बैठक कृषक विश्राम गृह में तहसील अध्यक्ष रामकुमार धारणियां की अध्यक्षता में हुई। इसमें सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को बिना ब्याज एक लाख रुपए फसली ऋण दिए जाने की घोषणा के बाद भी किसानों को इसका लाभ नहीं मिलने पर रोष जताया।
जिला महामंत्री प्रगट सिंह बराड़ ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाहियों के चलते राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ प्रारंभ की गईं अनेक कल्याणकारी योजनाओं का किसानों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। बैठक में सीसीआई द्वारा नरमे-कपास की सरकारी खरीद शीघ्र शुरू करवाने, गोलूवाला धानमंडी में नरमा-कपास की ट्रॉलियों की खड़ी बोली शुरू करवाने, नवीन मंडीयार्ड में सुलभ कॉम्पलेक्स व आपणी रसोई योजना शुरू करवाने, हांसलिया से 21 एमओडी वाया 4 एलकेएस(बी)जाने वाली ग्रेवल रोड का डामरीकरण करवाने, पीलीबंगा से गोलूवाला वाया हांसलिया संपर्क सड़क पर टूटी पुलिया का निर्माण करवाने आदि समस्याओं पर भी चर्चा की गई। विनोद मांझू, सुरेंद्र डेलू, अमीलाल बुरड़क, सुरेंद्र मूंढ, हनुमान गोदारा, जगदीश डेलू, राजाराम गोदारा, ओमप्रकाश नेहरा व बंतासिंह कई लोगों ने विचार रखे।
जिला महामंत्री प्रगट सिंह बराड़ ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाहियों के चलते राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ प्रारंभ की गईं अनेक कल्याणकारी योजनाओं का किसानों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। बैठक में सीसीआई द्वारा नरमे-कपास की सरकारी खरीद शीघ्र शुरू करवाने, गोलूवाला धानमंडी में नरमा-कपास की ट्रॉलियों की खड़ी बोली शुरू करवाने, नवीन मंडीयार्ड में सुलभ कॉम्पलेक्स व आपणी रसोई योजना शुरू करवाने, हांसलिया से 21 एमओडी वाया 4 एलकेएस(बी)जाने वाली ग्रेवल रोड का डामरीकरण करवाने, पीलीबंगा से गोलूवाला वाया हांसलिया संपर्क सड़क पर टूटी पुलिया का निर्माण करवाने आदि समस्याओं पर भी चर्चा की गई। विनोद मांझू, सुरेंद्र डेलू, अमीलाल बुरड़क, सुरेंद्र मूंढ, हनुमान गोदारा, जगदीश डेलू, राजाराम गोदारा, ओमप्रकाश नेहरा व बंतासिंह कई लोगों ने विचार रखे।
Post a Comment