Header Ads

test

छात्राओं ने भ्रूण हत्या जागृति रैली निकाली

पीलीबंगा। कालीबंगा में मंगलवार को छात्राओं ने भ्रूण हत्या जागृति रैली निकाली। इस दौरान छात्राएं बेटियों को भी जीने का हक है, भू्रण हत्या महापाप सहित अनेक नारों का उद्घोष करती हाथों में तख्ती व बैनर लिए चल रही थी। उनका उत्साह देखते ही बनता था। इससे पूर्व सरपंच शोपतराम ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर समाजसेवक भूषण गोयल एवं प्रधानाध्यापक छत्रसेन झोरड़ ने ग्रामीणों को भू्रण हत्या के प्रति जागरूक रहने को कहा।

No comments