Header Ads

test

बोलेरो, ट्रक व ट्रोला पलटा, जनहानि नहीं

पीलीबंगा |कस्बे में रविवार मध्यरात्रि के बाद हनुमानगढ़-पीलीबंगा फोरलेन मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में एक ट्रोला, एक ट्रक एवं बोलेरो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब दो बजे हनुमानगढ़ रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली यूनियन कार्यालय के पास हनुमानगढ़ की तरफ से आउट साइड से एक बोलेरो (एचपी 01 डी 1759) आ रही थी। दुर्घटना से बचने की कोशिश में सूरतगढ़ की तरफ से आ रहा चूने से भरा एक ट्रोला (आरजे 31जीए 2367) बोलेरो से टकराकर डिवाइडर से जा टकराया और पलटा खा गया। इसी दौरान हनुमानगढ़ की तरफ से अपनी साइड में आ रहा ट्रक (एचआर 46 सी 4668) के चालक ने भी सड़क के बीचो बीच पलटे ट्रोले से टक्कर को बचाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। ट्रक के चालक जयपाल सिंह ने बताया कि वह ट्रक में कागज भरकर बरनाला (पंजाब) से रवाना हुआ था और मुंबई जा रहा था। घटना में किसी के भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार टक्कर के तुरंत बाद बोलेरो में सवार चालक सहित अन्य महिला, पुरुष व बच्चे घबराकर वहां से भाग गए। सूचना मिलते ही सोमवार अलसुबह घटनास्थल पर आमजन का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस ने मौके पर आकर क्षतिग्रस्त ट्रक, ट्रोले व बोलेरो को क्रेन की सहायता से घटनास्थल से हटवाकर थाने पहुंचवाया। इस प्रक्रिया के दौरान यातायात पुलिस को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। दोपहर करीब दो बजे तक यातायात व्यवस्था बहाल हो पाई। 

No comments