Header Ads

test

रोड लाइट्स पर खर्च होंगे ५० लाख

पीलीबंगा | कृषि उपज मंडी समिति की साधारण सभा की बैठक मंडी समिति चेयरपर्सन सावित्री देवी मेघवाल की अध्यक्षता में समिति सभागार में हुई। समिति सचिव देवीलाल कालवा ने बताया कि पारित प्रस्ताव के तहत मंडी प्रांगण में निर्माण कार्यों के लिए 426.02 लाख रुपए की स्वीकृति निदेशालय से मिल चुकी है। मंडी क्षेत्र में सिंचाई खाळों पर 125 पुलियों का निर्माण, लघु निर्माण के तहत समतलीकरण कार्य तथा रोड लाइट्स की मरम्मत कार्य करवाने पर 50 लाख रुपए व्यय करने, मंडी समिति के लिए नया वाहन क्रय करने, सचिव कक्ष में एयरकंडीशनर लगवाने, खड़े ट्रैक्टर-ट्रालियों में नरमा-कपास की बोली करवाने, अनुज्ञापत्रों की स्वीकृति फर्मों के प्रोपराइटर-पार्टनरों में परिवर्तन तथा नाम परिवर्तन के संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। मंडी समिति ने पूर्व में स्वीकृत आय में एक करोड़ रुपए की वृद्धि तथा व्यय में 94 लाख रुपए की वृद्धि का पूरक बजट प्रस्ताव भी पारित किया। सचिव ने बताया कि इस आय में वृद्धि कृषि जिंसों की मंडी प्रांगण में अधिक आवक के कारण मंडी शुल्क से अधिक आय होने से तथा अधिकांश व्यय बोर्ड अंशदान व किसान कल्याण कोष के पेटे से भिजवाने के लिए व्यय किया जाना प्रस्तावित है। सदन ने किसान संघ की मांग पर तौला-मजदूरों की मजदूरी की दरों पर विचार कर दरें पूर्व की भांति प्रति सैंकड़ा रखने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया। क्षेत्रीय विधायक आदराम मेघवाल के प्रस्ताव पर बड़ोपल बारानी क्षेत्र की क्षतिग्रस्त नहर का निर्माण मंडी की आमदनी से करवाने पर सहमति हुई। लेबर शैड निर्माण के लिए भी विधायक ने प्रस्ताव रखा, जिस पर मंडी समिति सचिव नेे बताया कि समिति की गत बैठक में इसका प्रस्ताव लिया जा चुका है। क्षेत्रीय विधायक आदराम मेघवाल सहित निदेशक ममता देवी कालवा, आशारानी, हरविंद्रसिंह, ओमप्रकाश, बाबूलाल, गौरीशंकर धानका, दुर्गाराम, भंवरलाल, जगजीतसिंह सहित समिति अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। 

No comments