प्रेरक प्रशिक्षण के दो दिवसीय शिविर का समापन
पीलीबंगा | प्रेरक प्रशिक्षण के दो दिवसीय शिविर का समापन गुरुवार को विकास अधिकारी राधेराम रेवाड़ की अध्यक्षता में हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णलाल सिहाग व जगराज सिंह पूनियां ने साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम पर रोशनी डालते हुए महिला शिक्षा व साक्षरता को बढ़ावा देने पर बल दिया। विकास अधिकारी ने प्रेरकों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें मिशन की सफलता मेें उनकी भागीदारी के बारे में बताया। वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के तहत प्रेरक एवं मानद वन्य जीव प्रतिपालक अनिल बिश्नोई ने वन्य जीवों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया, जिसमें पुष्पा गु्रप प्रथम, अनिल गु्रप द्वितीय व विनोद ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक समन्वयक बिहारीलाल ने सभी मौजूद अधिकारियों का आभार जताया।
Post a Comment