गांव में विकास के लिए दो करोड़ रुपए की योजना तैयार
पीलीबंगा/लिखमीसर पंचायत लिखमीसर की ग्राम सभा की एक बैठक गुरुवार को सरपंच बलबीरसिंह सिद्धू की अध्यक्षता में हुई। इसमें ग्राम पंचायत की वर्ष २०११ व २०१२ की वाॢषक योजना तैयार कर विकास के लिए करीब दो करोड़ रुपए की योजना तैयार की गई। सरपंच द्वारा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामवासियों को अवगत करवाकर उनका अधिकाधिक लाभ उठाने की भी बात कही गई। सरपंच ने बताया कि लिखमीसर पंचायत में गंदे पानी की निकासी के लिए संपूर्ण गांव का सर्वे करवाकर खड़ंवजा सड़कों व नालियों का निर्माण किया जाएगा तथा वाटर-वक्र्स में डिग्गियों की मरम्मत करवाकर उन्हें दुरुस्त के अलावा वाटर-वक्र्स में खराब पड़े फिल्टरों को बदलने व चारदीवारी का निर्माण करवाया जाएगा। सरपंच सिद्धू ने पशु चिकित्सा अधिकारी व आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी निवास बनाने की बात कहीं। सरपंच ने ग्रामवासियों को बताया कि गांव के उप-स्वास्थय केंद्र व राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करवाया जाएगा। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता सतीश कुमार, सहायक अभियंता एके भार्गव, पंचायत सचिव अशोक शर्मा, राजकीय बालिका की प्रधानाध्यिापका बृजबाला, राप्रावि की बलकीर कौर, पशु चिकित्सक कुलदीप चौधरी, आयुर्वेदिक अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी व व्यवस्थापक एलडी शर्मा एलडी शर्मा सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।
Post a Comment