नेत्रदान किए
पीलीबंगा. वार्ड नौ निवासी सुरेंद्र मित्तल(60) पुत्र विलायतीराम के गुरूवार को निधन पर उनके परिजनों ने उनके नेत्रदान किए। उल्लेखनीय है कि तरुण संघ के अध्यक्ष नारायणदास बंसल व कार्यकर्ताओं ने परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया था।
news
Post a Comment