Header Ads

test

नेत्रदान किए

पीलीबंगा. वार्ड नौ निवासी सुरेंद्र मित्तल(60) पुत्र विलायतीराम के गुरूवार को निधन पर उनके परिजनों ने उनके नेत्रदान किए। उल्लेखनीय है कि तरुण संघ के अध्यक्ष नारायणदास बंसल व कार्यकर्ताओं ने परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया था। 

No comments