बंद नहीं होगी गैस की आटोबुकिंग
रसोई गैस की आटोबुकिंग के मामले में डीएसओ व गैस एजेंसियों में एक राय नहीं बन पा रही। डीएसओ ने साफ तौर से कहा है कि जब तक उपभोक्ता गैस सिलेंडर वितरण व्यवस्था से संतुष्ट नहीं होते तब तक आटोबुकिंग बंद नहीं की जाएगी। अभी उपभोक्ताओं को करीब डेढ़ से पौने दो माह में गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है। आटोबुकिंग से उपभोक्ताओं को बुकिंग कराने के लिए गैस एजेंसियों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। दूसरी ओर गैस एजेंसी संचालकों का कहना है कि आटोबुकिंग से ऐसे उपभोक्ताओं का भी नंबर आ जाता है जिनके यहां करीब दो माह बाद गैस खत्म होती है।
नियमों को दिखाया जा रहा है ठेंगा
गैस एजेंसी संचालक नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि सिलेंडर की होम डिलिवरी नहीं की जा रही है जबकि उनसे होम डिलिवरी का पैसा वसूला जा रहा है। यही नहीं उन्हें सिलेंडर वजन करके भी नहीं दिया जा रहा है। खास बात यह है कि किसी भी ट्रालीमैन के पास वेट मशीन ही नहीं है।
Post a Comment