Header Ads

test

"लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए। " :साध्वी कंचन मुक्ता भारती

पीलीबंगा | दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से कस्बे के वार्ड छह में साध्वी कंचन मुक्ता भारती ने प्रवचन कार्यक्रम में कहा कि जिस प्रकार सर्कस में कलाकार एक हाथ से खूंटा पकड़कर करतब दिखाता है। उसी प्रकार हम भी अपने जीवन में करतब दिखा सकते है। क्योंकि खूंटा छोड़ देने से हम गिर पड़ेंगे। दैनिक कार्यों को पूरा करने के लिए सुबह से शाम तक हम लोग घूमते रहते है, मगर लक्ष्य की ओर ध्यान नहीं देते। लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए। निश्चय कर कार्य को पूरा करना चाहिए। कोई भी क्रिया-कलाप करें, पर हमारा चित सदैव खूंटे से बंधा रहना चाहिए। यदि हम इस कल को नहीं सीखेंगे तो कभी भी सांसरिक दायित्वों व ईश्वर भक्ति में समन्वय स्थापित नहीं कर सकते। अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। 

No comments