Header Ads

test

दीपावली पर्व को देखते हुए सफाई व रोशनी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की तैयारी

पीलीबंगा | दीपावली पर्व को देखते हुए शहर की सफाई व रोशनी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने बताया कि बिजली ठेकेदार तिलक गिरधर द्वारा शहर के सभी टूबरलर पोलों पर लगी लाइटों को ठीक किया जा रहा है। नेहरू धर्मशाला रोड, खरलिया रोड व पत्रकार मार्ग दूधिया रोशनी में जगमगा उठे हैं। सफाई निरीक्षक मोहम्मद रमजान खां के नेतृत्व में सभी वार्डों में लगे कचरे के ढेर हटाए जा रहे हैं। टूटी पुलिया व डिवाइडरों का सही किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने बताया कि कस्बे के विकास के लिए गोदारा ने शहरवासियों से पॉलीथिन का उपयोग न करने की सलाह देते हुए शहर को स्वच्छ व साफ रखने की बात कही है। 

No comments