बारिश से नरमा-कपास को नुकसान
सोमवार को दिनभर चली आंधी के बाद देर शाम को हुई तेज बारिश ने मौसम को ठंडा बना दिया। आंधी से जहां लोगों को परेशानी हुई वहीं 15 एमएम बारिश को कृषि अधिकारी खरीफ फसलों के लिए नुकसानदायक बता रहे हैं। कृषि उप निदेशक केके पोटलिया ने बताया कि बारिश से नरमा की फसल को अधिक नुकसान होगा। उन्होंने बताया कि बारिश के बाद नरमे में रुई काली पड़ जाएगी। गुणवत्ता प्रभावित होने से किसानों को पूरा रेट नहीं मिलेगा। जिले में दो लाख से अधिक हेक्टेयर में नरमा-कपास की फसल लगी है। जबकि साढ़े तीन लाख हेक्टेयर में ग्वार की फसल खड़ी है। कृषि अधिकारी बारिश व आंधी से ग्वार को अधिक नुकसान नहीं होने की बात कह रहे हैं। दूसरी तरफ बारिश से रबी फसलों की बिजाई में किसानों को फायदा होगा। जमीन में नमी बढऩे से बिजाई के बाद अंकुरण जल्दी होगा।
Post a Comment