तहसील संयोजकों का मनोनयन
पीलीबंगा | भाजपा के पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामकरण बांगड़वा ने भाजपा जिलाध्यक्ष काशीराम गोदारा व नगरमंडल अध्यक्षों की सहमति से जिले की सभी तहसीलों में तहसील संयोजकों का मनोनयन किया है। जिसमें पीलीबंगा तहसील में महेंद्र स्वामी को, रावतसर में बेगराज बलिहारा को, संगरिया में जगदेव सिंह उर्फ केवल सिंह को, नोहर में सोहनलाल गोदारा को, भादरा में अमिलाल मूंढ को, टिब्बी में कृष्ण कुमार थोरी व हनुमानगढ़ में सुरेंद्र कुमार उर्फ पवन को पंचायतीराज प्रकोष्ठ का तहसील संयोजक मनोनीत किया है।
Post a Comment