तीन रुपए में डेढ़ घंटे पहले तक ट्रेन की स्थिति का लगेगा पता
ट्रेन कितनी देरी से आएगी। वर्तमान में कहां तक पहुंच चुकी है। ट्रेन संबंधी अन्य जानकारियां लेने के लिए यात्रियों व उनके परिजनों को अब परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। महज १३९ नंबर पर एक एसएमएस के जरिए ट्रेन संबंधी जानकारियां ली जा सकती हैं। यह सेवा शुरू करने के लिए तत्कालीन रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने 17 अक्टूबर 2011 को घोषणा की थी। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ललित बोहरा ने बताया कि रेलवे ने यह सेवा गुरुवार से देशभर में एक साथ शुरू की है, जो जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) के जरिए ट्रेनों की लोकेशन के बारे में बताएगी। एक एसएमएस के लिए तीन रुपए खर्च होंगे। एसएमएस के जरिए संबंधित व्यक्ति को ट्रेन के बारे में मिलने वाली स्थिति करीब डेढ़ घंटे पहले की होगी, जिससे वह अंदाजा लगा सकता है कि संबंधित स्टेशन पर ट्रेन कब पहुंचेगी।
एसएमएस में देनी होगी ये डिटेल
SPOT फिर एक स्पेस देकर ट्रेन नंबर लिखकर रेलवे के इन्क्वायरी नंबर १३९ पर एसएमएस कर दें। फिर संबंधित ट्रेन वर्तमान में कहां पहुंची है, कितनी लेट चल रही है, कब तक गंतव्य पर पहुंचेगी सहित अन्य जानकारी का जवाब रेलवे एसएमएस के जरिए भेजेगा। गौरतलब है रेलवे की इस नई सेवा से यात्रियों ही नहीं बल्कि परिजनों तक को फायदा पहुंचेगा। रेलवे का इन्क्वायरी नंबर 139 व्यस्त रहता है, उस पर बार-बार फोन नहीं मिलाना पड़ेगा।
एसएमएस में देनी होगी ये डिटेल
SPOT फिर एक स्पेस देकर ट्रेन नंबर लिखकर रेलवे के इन्क्वायरी नंबर १३९ पर एसएमएस कर दें। फिर संबंधित ट्रेन वर्तमान में कहां पहुंची है, कितनी लेट चल रही है, कब तक गंतव्य पर पहुंचेगी सहित अन्य जानकारी का जवाब रेलवे एसएमएस के जरिए भेजेगा। गौरतलब है रेलवे की इस नई सेवा से यात्रियों ही नहीं बल्कि परिजनों तक को फायदा पहुंचेगा। रेलवे का इन्क्वायरी नंबर 139 व्यस्त रहता है, उस पर बार-बार फोन नहीं मिलाना पड़ेगा।
Post a Comment