जनविरोधी नीतियों की आलोचना
पीलीबंगा। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा नगर मंडल की बैठक रविवार को केसराराम सांसी की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अरविन्द जोशी ने बढ़ती महंगाई पर रोष प्रकट करते हुए कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की। बैठक में वार्ड इकाइयां बनाने तथा बूथ कमेटियों के गठन पर चर्चा हुई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष कुलदीप चनणका, कोषाध्यक्ष विजय सहगल, महामंत्री केसी चौधरी, भगवानदास कायथ, रमेश लुगरिया, दलीपकुमार, रतनलाल पचेरवाल, रेमलदास मरेजा, बलवीर बाजीगर, सुरेश कुमार, रूलीराम, नगनीराम, कान्हाराम, महावीर, सोहनलाल ने भी विचार रखे।
Post a Comment