Header Ads

test

सस्ता सिलेंडर लेने के लिए बंटने लगे संयुक्त परिवार

सस्ते सिलेंडर के लिए संयुक्त परिवार अब बंटने लगे हैं। केंद्र सरकार की ओर से एक साल में रियायती दर पर 6 गैस सिलेंडर देने के फैसले के बाद संयुक्त परिवारों के वयस्कों ने अब अलग राशन कार्ड और नए कनैक्शन का रास्ता चुना है। गैस एजेंसियों के पास एक माह के दौरान नए कनैक्शन के लिएआवेदन आए है। लेकिन रसद विभाग ने संयुक्त परिवारों के अलग से नए राशन कार्ड बनाने से मना कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही कंप्यूटराइज राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसलिए नए राशन कार्ड बनाने पर रोक लगाई गई है।  

No comments