Header Ads

test

'प्रशासन शहरों के संग' अभियान में जारी होंगे पट्टे

पीलीबंगा | कस्बे की कच्ची बस्तियों सहित विभिन्न वार्डों में कई सालों से निवास कर रहे लोगों को आवासीय भूखंडों के नियमन को लेकर अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शुक्रवार को जयपुर में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी निकायों, परिषदों व नगरपालिकाओं के अध्यक्षों की इंदिरा भवन में बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 21 नवंबर से 25 दिसंबर तक होने वाले 'प्रशासन शहरों के संग' अभियान के तहत कच्ची बस्ती के नियमन के लिए कार्रवाई, भूखंड का नाम हस्तान्तरण, स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे जारी करना, अनुमोदित आवासीय योजनाओं के पट्टे जारी करना एवं जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करना एवं इसके लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना आदि कार्य सम्पादित किए जाएंगे। पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित 'प्रशासन शहरों के संग' अभियान में नगर के करीब 12 वार्डों के हजारों परिवारों को राज्य सरकार की इस योजना से लाभांवित किया जाएगा। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष गोदारा ने बताया कि अभियान के दौरान वार्डों की कई समस्याओं के निराकरण का समाधान किया जाएगा। 

No comments