हर समय हादसे का भय
पीलीबंगा। लोंगवाला में करीब 6 माह से टूटी सड़क की सुध नहीं लेने से वहां हर समय हादसे की संभावना बनी रहती है। इसकी मरम्मत नहीं होने के कारण इस पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। ग्रामीण अजय बाजोलिया ने बताया कि मुख्य मार्ग से जुड़ी इस सड़क के एक ओर गहरा गड्ढा तथा दूसरी ओर विद्युत पोल होने से मार्ग बहुत संकरा हो गया है। इसके चलते बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।
इस मार्ग पर दिनभर स्कूली बच्चों की बसें व अन्य वाहन गुजरते रहते हैं। पूर्व में कई बार इस गड्ढे से दुर्घटनाएं हो चुकी। नवयुवक क्रांति क्लब के कार्यकर्ताओं ने भी सड़क मरम्मत की मांग को लेकर प्रशासन व पंचायत को कई बार अवगत करवाया। मगर समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे ग्रामीणों में रोष है।
Post a Comment