Header Ads

test

बंद सफल व शांतिपूर्ण रहा

पीलीबंगा |एफडीआई एवं डीजल व रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के विरोध में राजनीतिक दलों के भारत बंद के आह्वान के तहत गुरूवार को जिले में बंद शांतिपूर्ण रहा। भाजपा एवं वामपंथी दलों ने व्यापारिक संगठनों के सहयोग से कारोबार बंद करवाया। जिला मुख्यालय सहित भादरा, नोहर, रावतसर, संगरिया, पीलीबंगा में बंद पूर्णतया शांति पूर्ण रहा। इस दौरान दोपहर करीब बारह बजे तक बाजार बंद रहा। यातायात व्यवस्था और चिकित्सा सेवाएं बंद से मुक्त रहीं। इस दौरान कस्बे के सभी स्कूलों व कॉलेज में भी हड़ताल करवाई गई। बंद पूर्णतया सफल व शांतिपूर्ण रहा। इससे पूर्व सभी विपक्षी दलों के कार्यकर्ता कृषक विश्राम गृह के पास एकत्रित हुए। यहां से जुलूस के रूप में रवाना होकर नारेबाजी करते हुए पूरे कस्बे में बाजार बंद करवाया। इसके बाद हुई सभा में भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष अरविंद जोशी, देहात अध्यक्ष महावीर महला एवं माकपा तहसील सचिव कामरेड मनीराम मेघवाल के नेतृत्व में उपप्रधान कमला मेघवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फण्डा, नगर महामंत्री सुनील सैन, किसान सभा के गोपाल बिश्नोई, भाजयुमो नगर अध्यक्ष संदीप जाखड़, महामंत्री पंकज गोदारा, पूर्व पार्षद राजेंद्र पारीक सहित अनेक पदाघिकारियों ने संबोघित किया। प्रदर्शन में दोनों पार्टियों ने सामूहिक रूप से भाग लिया।

No comments