खिलाडिय़ों का स्वागत
पीलीबंगा | जिले की 14 वर्षीय खो-खो (छात्र) टीम का भागसर पहुंचने पर स्वागत किया गया। खिलाडिय़ों, कोच बनवारीलाल पंवार, टीम प्रभारी कालूराम वर्मा का एसएमसी अध्यक्ष खेतराम, उपसरपंच निर्मला देवी कुलडिय़ा, पंच अमीचंद मारवाल, पंच सोहन ङ्क्षसह, अध्यापक अमरचंद, हुकम ङ्क्षसह, हरजीत ङ्क्षसह आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक हजारी राम वर्मा ने विजेता टीम को बधाई दी। टीम में भागसर के पांच, झांसल के चार, गाहडू़ के दो तथा झेदासर का एक खिलाड़ी शामिल था।
Post a Comment