Header Ads

test

श्री डिग्गी वाला हनुमान बाबा के स्थापना दिवस पर होगा कार्यक्रम

पीलीबंगा | श्री डिग्गी वाला हनुमान बाबा के मंदिर के स्थापना दिवस पर मंदिर परिसर में 17 सितंबर को एक कार्यक्रम होगा। 'एक शाम डिग्गी वाले हनुमान बाबा के नाम' कार्यक्रम में रथ यात्रा एवं जागरण लगाया जाएगा। मंदिर कमेटी प्रवक्ता अमित गोयल ने बताया कि 16 सितंबर को शाम 4.15 बजे विशाल शोभा यात्रा आयोजन स्थल से शुरू होकर नई धान मंडी, पुरानी धान मंडी होती हुई वापिस मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। यात्रा में विशाल ध्वजा यात्रा, अलवर से शहनाई वादन, पांच रथों पर सजी सचेतन झांकियां, डांडिया व हडि़प्पा गु्रप सहित शानदार आतिशबाजी, यात्रा का मुख्य आकर्षण रहेगा। जागरण में जयशंकर चौधरी, कोलकाता, दीपक गर्ग भङ्क्षटडा बाबा का गुणगान करेंगे। भङ्क्षटडा के ही केके मित्तल की ओर से जागरण का मंच संचालन किया जाएगा। 

No comments