'सुरेंद्रसिंह शेखावत स्मृति रक्तदान शिविर'
पीलीबंगा | सिपाही सुरेंद्रङ्क्षसह शेखावत की याद में प्रतिवर्ष लगाए जाने वाले 'सुरेंद्रसिंह शेखावत स्मृति रक्तदान शिविर' में गुरुवार को रक्तदान दाताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कस्बे की नेहरू धर्मशाला प्रांगण में लगे शिविर में करीब 800 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, घड़साना, रावतसर व श्री विजयनगर से पहुंचे लोगों ने करीब 800 यूनिट रक्त दान किया। पुरोहित ब्लड बैंक की टीम ने आशीष खजूरिया के नेतृत्व में अपनी सेवाएं दीं। इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ स्व. सुरेंद्रसिंह शेखावत के अनुज कुलदीप शेखावत, टाऊन थाना प्रभारी संजय बोथरा, भारतीय उपभोक्ता परिषद के जिला महामंत्री प्रभु बेनीवाल, एकता मंच अध्यक्ष महेश गुप्ता, तरुण संघ अध्यक्ष नारायणदास बंसल, पूर्व पार्षद राजेंद्र पारीक सहित कई पुलिस के जवानो ने चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अॢपत कर किया। शिविर में कॉलेज छात्रसंघ के सदस्यों ने रक्तदान करने के साथ-साथ शिविर की व्यवस्थाएं बनाने मेें भी सहयोग दिया।
Post a Comment