संविदा ठेका नियोजन बंद करने की मांग
पीलीबंगा | अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति ने संविदा ठेका नियोजन बंद करने की मांग की है। तहसील संयोजक मनोहरलाल बंसल ने बताया कि नियोजन कर्मचारियों का शोषण हो रहा है, साथ पूर्व में नियुक्त एनआरएचएम कर्मी, नरेगाकर्मी तथा शिक्षा विभाग में विभिन्न नामों से नियोजित शिक्षा कर्मी, विद्यार्थी मित्र, पैराटीचर्स व प्रेरक आदि को योग्यतानुसार राजकीय पदों पर समायोजित करने की बात कही। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पोषाहार कर्मी, सहायिका, साथिन व सहयोगिनी को भी स्थाई किया जाए। बंसल ने इनको भी राजकीय कर्मचारी घोषित कर तृतीय व चतुर्थ श्रेणी वेतनमान दिए जाने की मांग की।
Post a Comment