महाराजा अग्रसेन जयंती 16 अक्टूबर को
पीलीबंगा |अग्रवाल सभा की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति सचिव मनोहरलाल बंसल ने बताया कि 16 अक्टूबर को जयंती पर अग्रवाल धर्मशाला प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। श्रीबंसल ने बताया कि समारोह में परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थी व अग्र समाज की प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए प्रतिभागी अपने दस्तावेज पांच अक्टूबर तक जमा कर दे। इसके अलावा कार्यक्रम में अग्रवाल परिवार के विद्यार्थियों के लिए लिखित सामान्य ज्ञान, कैरम आदि विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होगी।
Post a Comment