विद्यालय का नाम किया रोशन
पीलीबंगा | राजकीय उमा विद्यालय पीलीबंगा के छात्रों ने जिला स्तरीय 'विज्ञान एवं जनसंख्या व विकास शिक्षा मेला' में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा 12वीं के छात्र मुकेश कुमार ने, विज्ञान मॉडल्स प्रतियोगिताओं के छात्र वर्ग में दीपक सोनी (मृदा संरक्षण एवं क्षरण)व बादल सिंह (सामुदायिक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण) ने प्रथम स्थान, छात्र गजानंद (सूचना व शिक्षा प्रौद्योगिकी)ने द्वितीय तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र गुरमीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेले में शिक्षक वर्ग के लिए पोस्टर प्रतियोगिता के 'तम्बाकू व धूम्रपान का है यही सार, ये ले जाते हैं गर्त के द्वार' विषय में विद्यालय के चित्रकला के प्राध्यापक मोहम्मद हनीफ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य बलराम पूनियां ने सोमवार की प्रार्थना सभा में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूनियां ने बताया कि विजेता प्रतिभागी नवंबर 2012 मे उदयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय विज्ञान मेले मे भाग लेंगे।
Post a Comment