दीनदयाल जयंती आज
पीलीबंगा | अन्त्योदय भाजपा का मूलमंत्र है। यह बात संभाग संयोजक डॉ. सुरेश चौधरी ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कही। चौधरी ने बताया कि अन्त्योदय योजना के तहत पूरे देश भर में संभाग स्तरीय कार्यक्रम होंगे, जिसमें 25 को दीनदयाल जयंती व 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाएगी। इस दौरान नि:शुल्क चिकित्सा व विधिक साक्षरता शिविर, शिक्षा के प्रति जागरूकता तथा कच्ची बस्तियों के जरूरतमंद लोगों के रक्त जांच आदि कार्यक्रम करवाए जाएंगे। योजना के तहत होने वाले कार्यक्रमों की सफलता के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
Post a Comment