Header Ads

test

नशा न करने का संकल्प, निकाली रैली

पीलीबंगा | राजकीय बालिका उमा विद्यालय पीलीबंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सोमवार को विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। स्वयंसेविकाओं द्वारा की गई कार्यगोष्ठी में विद्यालय की एनएसएस इकाई प्रभारी निर्मल कौर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास एवं उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए छात्राओं को श्रमदान का महत्व समझाया। प्रधानाचार्या सीमा झांब ने समाज सेवा व राष्ट्रीय सेवा को सर्वोच्च धर्म बताते हुए छात्राओं को सदैव तैयार रहने की प्रेरणा दी। राष्ट्रीय सेवा योजना की 12वीं कक्षा स्तर की स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रसेवा एवं समाजसेवा के प्रति जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से नगर में रैली भी निकाली, जिसे प्रधानाचार्या सीमा झाम्ब ने रवाना किया। राजकीय उमा विद्यालय में भी एनएसएस के प्रभारी अधिकारी आत्मप्रकाश बालाण ने छात्रों को स्वयंसेवकों के दायित्व, एनएसएस के लक्ष्य, उद्देश्यों व इतिहास तथा स्वयंसेवकों द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों के बारे में एनएसएस का स्वयंसेवक बनना एक छात्र के लिए गौरव की बात बताया। प्राध्यापक बनवारीलाल आर्य व डॉ. भंवरलाल कड़ेला ने भी छात्रों को एनएसएस की महत्ता बताई। कार्यवाहक प्रधानाचार्य बलराम पूनियां ने आभार जताया। 

No comments