Header Ads

test

तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पीलीबंगा |बारिश के चलते वार्ड 11 के कई घरों में पानी भर गया। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने बरसात का पानी निकलवाने में मदद की। ब्लॉक के सतीश मित्तल ने बताया कि महिला सावित्रीदेवी के घर में बारिश के पानी से सारा सामान भीग कर खराब होने लगा। इस पर डेरा अनुयायी पीडि़त सावित्रीदेवी के घर पहुंच गए व उसके घर का सारा सामान सुरक्षित निकाल कर नामचर्चाघर पहुंचाया इस पुनीत कार्य में डेरा अनुयायी जगदीश, अनिल, जॉनी, तेजासिंह व जगरूपसिंह आदि ने सहयोग दिया। सतीश मित्तल ने बताया कि स्थिति सामान्य होने पर ब्लॉक साधसंगत की ओर से कच्ची बस्तियों में नीचे ढलान में स्थित मकानों की सुध ली जाएगी आसपास के गड्ढों आदि का मिट्टी से भराव कर रास्तों को समतल करने के प्रयास किए जाएंगे। 

No comments