आगार प्रबंधक से मिले विद्यार्थी
पीलीबंगा | गांव अमरपुराराठान के रेलवे फाटक के पास चक 19 पीबीएन की छात्राओंं की रोडवेज बसों में नहीं चढ़ाने से छात्राएं व डीवाईएफआई के कार्यकर्ता सोमवार को डीवाईएफआई अध्यक्ष अमित नायक के नेतृत्व में आगार प्रबंधक हनुमानगढ़ से मिले। आगार प्रबंधक महेश वर्मा ने तुरंत ही चालकों व परिचालकों को उस स्थान पर बसें ठहराने के आदेश जारी किए। प्रतिनिधिमंडल में डीवाईएफआई हनुमानगढ तहसील अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, विनोदसिंह व जगजीतसिंह जग्गी शामिल थे। उल्लेखनीय है कि गत चार सितंबर को बसें रोकने के लिए चक्काजाम किया था।
Post a Comment