Header Ads

test

किसानो के चेहरों पर चिंता

पीलीबंगा | लिखमीसर पंचायत में देर शाम हुई तेज बारिश व अंधड़ ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी। शाम पांच बजे एकाएक शुरु हुई तेज बारिश के साथ तेज हवा ने नरमा, ग्वार व कपास की फसलों को तहस-नहस कर दिया। किसान ओमप्रकाश मंडा, विष्णूदत्त, शिवरतन डेलू, श्रवण कुमार व मनफूल वर्मा ने बताया कि इस समय फसल पूरी तरह से पकाव पर है। ऐसे में भारी बारिश व अंधड़ के कारण फसलें जमीन पर बिछ गई है। नरमा-कपास के टिंडें पानी से खराब हो जाएंगे। चक सुंदरसिंहवाला, लखासर, थिराजवाला, खरलियां व आसपास के गांवों में जमकर बारिश हुई। कृषि पर्यवेक्षक सेवाराम खत्री ने किसानों को बारिश व मौसम में नमी को देखते हुए उच्च क्वालिटी के कीटनाशक काम में लेने को कहा है। वहीं गांव में बरसाती पानी निकासी व्यवस्था न होने के कारण गांव की गलियों में दो-दो फुट तक पानी भरा खड़ा है। इससे वाहन चालकों, राहगीरों व स्कूली विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

No comments