छात्रों ने किया प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
पीलीबंगा कस्बे के दो छात्रों ने गत दिनों हनुमानगढ़ में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खेलने का गौरव हासिल किया है। व्यापार मंडल पब्लिक स्कूल के छात्र नवी बंसल पुत्र अनूप बंसल एवं प्रकाश मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र अभिजीत शेखावत पुत्र मूलङ्क्षसह शेखावत ने विगत 4 से 7 सितंबर तक हनुमानगढ़ में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिस पर उनका 21 से 26 सितंबर तक बीकानेर में की जाने वाली राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खेलने के लिए चयन किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह दोनों छात्र दूसरी बार राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
Post a Comment