Header Ads

test

अब विद्युत मीटर रखेगा बिजली चोरों पर नजर

बिजली चोरी रोकने के लिए जोधपुर डिस्कॉम ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत सभी विद्युत ट्रांसफार्मरों पर मीटर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए आरएपीडीआरपी (पुनर्गठन त्वरित विकास कार्यक्रम) के तहत जिले में 32 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। माना जा रहा है कि इससे बिजली चोरों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी तथा यह भी आसानी से पता लगाया जा सकता है कि किस क्षेत्र में बिजली चोरी सबसे ज्यादा हो रही है। इसके बाद उसी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर बिजली चोर को पकड़ा जाएगा। 

No comments