Header Ads

test

शिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ कल से

पीलीबंगा | शिव शक्ति योग मिशन के तत्वावधान में वार्ड सात में स्थित गीता भवन प्रांगण में श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ होगा। प्रवक्ता प्रदीप राठी ने बताया कि 25 सितंबर से 1 अक्तूबर तक स्वामी आत्मानंद महाराज के सान्निध्य में होने वाले ज्ञान यज्ञ के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। 25 सितंबर को सुबह आठ बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कि कस्बे के वार्ड 16 में श्री सत्यनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई गीता भवन प्रांगण पहुंचेगी। 28 सितंबर को कथा के दौरान 'श्री शिव विवाह' विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। कथा का समय 2.30 बजे से सांय 6 बजे तक रहेगा। 

No comments