साहब, यह सिम कार्ड लेने का क्या फायदा ...
लिखमीसर "साहब, यह सिम कार्ड लेने का क्या फायदा जब बीएसएनएल मोबाइल की रेंज ही नहीं रहती है।" यह बात शनिवार को भारत संचार निगम लिमिटेड के तत्वावधान में दूसरे दिन भी स्थानीय पंचायत में सिमकार्ड देने के लिए लगाए शिविर में उपभोक्ताओं ने उपस्थित निगम अधिकारियों से कही। उपभोक्ताओं ने कहा कि निगम सात-आठ साल के बाद भी अब तक पूर्ण रूप से टावर नहीं लगा सका है, ऐसे में बीएसएनएल की रेंज न रहने से उनको परेशानी हो रही है। इससे तो बेहतर निजी मोबाइल कंपनियां सेवाएं दे रही है। उपभोक्ता रामकुमार, रविंद्र कुमार व विकास ने बताया कि जहां निगम के टावर लगे है, उससे पांच या सात किलोमीटर की दूरी पर निगम के मोबाइल से पूरी बात नहीं हो पाती है। कार्यवाहक एसडीओ अभिषेक चौधरी ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही टावर लगा दिए जाएंगे।
Post a Comment