आरयूबी बॉक्स लांच होने पर ग्रामीणों ने मनाया
पीलीबंगा | निकटवर्ती गांव 34 एसटीजी में रविवार को आरयूबी के लिए बॉक्स लांच कर दिए जाने पर ग्रामीणों ने जश्न मनाया। निर्माणाधीन आरयूबी के ऊपर से ट्रेन भी निकाली गई । ग्रामीणों ने रेल अधिकारियों, ट्रेन चालक एवं सवारियों का माल्यार्पण कर गुलाल लगाकर स्वागत करते हुए ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशी का इजहार किया। इस दौरान रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर विशाल गुप्ता, रेलवे संरक्षा अधिकारी लालचंद, एडीएन घनश्याम दूबे, जीआर मीणा, सेक्शन इंजीनियर आर के बिश्नोई, सार्वजनिक निर्माण के एसई, एक्सइएन, पंचायत समिति उपप्रधान कमला मेघवाल एवं रामपुरा सरपंच कमला मेघवाल मौजूद थे। रेलवे कर्मचारियों ने महज सवा तीन घंटे में आरयूबी के बॉक्स रेल लाइनों के नीचे लगा दिए। एफसीआई लेबर यूनियन के अध्यक्ष शेरसिंह, महेंद्र सिंह, जगजीत सिंह, चुन्नीराम पंवार, अर्जुन चारण, कृष्ण जयपाल, ओंकार सिंह बड़वाल आदि मौजूद थे।
Post a Comment