Header Ads

test

डीजल के दाम बढऩे से उपभोक्ताओं में नाराजगी

पीलीबंगा   | वाहन चालकों को शुक्रवार से डीजल के लिए पांच रुपए प्रति लीटर अधिक देने पड़ेंगे। अभी  पीलीबंगा में 44.98 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से डीजल मिल रहा है। पांच रुपए बढऩे के बाद लोगों को लगभग 50 रुपए लीटर डीजल मिलेगा। इसी तरह सरकार ने गैस उपभोक्ताओं को साल में अब छह रसोई गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया है। इससे अधिक सिलेंडर लेने पर उपभोक्ताओं को साढ़े तीन सौ रुपए अतिरिक्त देने होंगे। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ने डीजल और गैस सिलेंडरों के रेट बढ़ाने पर नाराजगी जताई । उन्होंने डीजल तथा रसोई गैस के बढ़े दाम वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

No comments