बस बिजली के तार से भिड़ी, हादसा बचा
लिखमीसर| पीलीबंगा से मोहनगढ़ जाने वाली बस चक सुंदरसिंहवाला में सड़क के पार जाने वाले तार से टकरा गई, इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्रत्यक्षदर्शी दर्शनसिंह ने बताया कि सुबह सात बजे आने वाली इस बस की छत के उपर स्प्रे का ड्म रखा हुआ था, जिससे बिजली के तार टकरा गए व ड्म नीचे गिर गया। इससे बड़ा हादसा होते बच गया। इसी बस में शिक्षक व पास के गांवों के विद्यार्थी भी विद्यालय आ रहे थे। चक के वाशिंदों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त पोल की जगह नया पोल लगाने की बात कही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इन निजी बस संचालकों द्वारा अपनी मनमर्जी के मुताबिक सवारियों के साथ छतों के उपर भारी भरकम ओवरलोडेड सामान लादकर ले जाया जाता है। बावजूद इसके पुलिस व परिवहन विभाग इनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहा है।
Post a Comment