ग्रामीणों ने जड़ा स्कूल पर ताला
पीलीबंगा। प्रेमपुरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के रिक्त पद नहीं भरने पर सोमवार को विद्यार्थियों ने मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने शाला के ताला लगा दिया। बाद में ब्लॉक शिक्षा अघिकारी जगराजसिंह पूनिया के आश्वासन पर उनका गुस्सा शांत हुआ।
सभा में रखे विचार
इससे पूर्व शाला के सामने ग्राम सेवा सहकारी समिति उपाध्यक्ष चुन्नीराम पंवार व खेत मजदूर यूनियन अध्यक्ष लालचंद नायक के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्रित हुए।
उन्होंने रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की। सभा में छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि प्रधानाध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, लिपिक व शारीरिक शिक्षक के पद रिक्त होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पा रही। इस मौके पर नौजवान सभा ग्राम शाखा अध्यक्ष प्रकाश माणेचा, साहबराम सहारण, मोहनलाल चांदोरा, प्रेम बिश्Aोई, रामलाल सहारण, रणजीत चालिया, पूर्व उपसरपंच थानासिंह व गाजीराम नायक ने विचार रखे।
वैकल्पिक व्यवस्था
तालाबंदी की सूचना पर ब्लॉक शिक्षा अघिकारी जगराजसिंह पूनिया मौके पर पहुंचे तथा मांग के अनुरूप दो शिक्षकों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वहां लगाया गया।
Post a Comment