Header Ads

test

विद्यार्थियों को सिखाया योग का तरीका

पीलीबंगा | पंतजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से बुधवार को गांव मानकथेड़ी के राजकीय उमा विद्यालय में योग शिविर लगाया गया। योग समिति सचिव प्रदीपजिंदल ने बताया कि शिविर में योगाचार्य महावीर माली ने बच्चों को विभिन्न योगों का अभ्यास करवाते हुए योग एवं प्राणायाम के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि योग करने वाले व्यक्ति कभी भी भ्रष्टाचारी, अत्याचारी व बीमार नहीं हो सकता। प्रधानाचार्य मेघराज, अध्यापक फूलचंद, ओमप्रकाश पूनियां, लीलाधर, तहसील किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीराम राव सहित ग्रामवासियों ने शिविर में हिस्सा लिया। 

No comments