Header Ads

test

पानी निकासी के लिए ईओ को ज्ञापन सौंपा

पीलीबंगा | वार्ड 11 में गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर बुधवार को वार्ड पार्षद मनीराम नायक के नेतृत्व में वार्डवासियों ने एक संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन पालिका ईओ की अनुपस्थिति में वरिष्ठ लिपिक रणजीत खुडिया को सौंपा। ज्ञापन में पार्षद ने बताया कि पालिका की अनदेखी के चलते वार्ड में गंदे पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस गया जबकि पूर्व में वार्ड का गंदा पानी गिनाणी में छोड़ा जाता था। नायक ने बताया कि पालिका द्वारा पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण किया गया था। मगर उसे प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा मिट्टी से भर दिया गया, जिससे पानी की निकासी अवरुद्ध हो रही है। 

No comments