Header Ads

test

शिविर में विकलांग अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र बांटे

पीलीबंगा | समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान एवं एकता मंच के सहयोग से बुधवार को नेहरू धर्मशाला प्रांगण में विकलांग शिविर लगाया गया। इस दौरान विकलांग महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों को मौके पर ही रोडवेज, रेलवे एवं विकलांग सहायता राशि के प्रमाण-पत्र जारी किए गए। जिला अधिकारी वीरेंद्रपालसिंह ने बताया कि 410 विकलांग अभ्यॢथयों ने भाग लिया, जिसमें से 202 अभ्यॢथयों को मौके पर ही रोडवेज के रियायती पास बनाकर एवं अन्य विकलांग अभ्यॢथयों को विभाग की तरफ से प्रतिमाह मिलने वाले सहायता राशि के प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्य में चिकित्सा विभाग की तरफ से ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.जसपाल ङ्क्षसह बडग़प्पा, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॅा.एनएस शेखावत, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ.यश गौरी एवं फिजीयाथेरेपिस्ट डॉ.ङ्क्षछद्रपाल ङ्क्षसह, रोड़वेज प्रशासन की तरफ से हेतराम, विजय ङ्क्षसह एवं मदनलाल सलूजा सहित कस्बे की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व पालिका के कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी। एकता मंच के सदस्यों रोहित सहगल, विमल ङ्क्षसगला, मनोज यादव, शिवशंकर बंसल व महेश गुप्ता द्वारा विकलांग अभ्यॢथयों के फार्म भरने सहित अन्य सेवाएं दी गई। 

loading...

No comments