Header Ads

test

राजकीय उमा विद्यालय में एक दिवसीय योग शिविर लगाया

पीलीबंगा  पंतजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से बुधवार को राजकीय उमा विद्यालय में एक दिवसीय योग शिविर लगाया गया। सचिव प्रदीप कुमार जिंदल ने बताया कि शिविर में योग गुरु स्वामी रामदेव से प्रशिक्षित आचार्य महावीर प्रसाद माली द्वारा विद्यालय प्रांगण में विद्याॢथयों को योग का प्रशिक्षण दिया गया। स्वामी जी ने बताया कि योग द्वारा हर बीमारी का इलाज हो सकता हैं। शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य केशरदेव शर्मा, सुशील गुप्ता, देवीङ्क्षसह तेजरा, मनीराम, अध्यापिका सुनेना गोयल, हरङ्क्षवद्र कौर, अध्यापक कुलङ्क्षवद्र ङ्क्षसह, बनवारीलाल, आत्मप्रकाश व जगदीश गोदारा आदि ने विचार रखे। 

No comments