नवनियुक्त अध्यापकों के पदस्थापन की मांग
पीलीबंगा | नवनियुक्त अध्यापकों के पदस्थापन की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने एक ज्ञापन बुधवार को एसडीएम करतारसिंह मीणा को सौंपा। उपशाखा मंत्री राजेंद्र सक्सेना ने बताया कि शीघ्र ही जिला परिषद द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापकों को नियुक्तियां दी जानी है। संघ ने नियुक्तियों में अभ्यर्थी के मेरिट एवं विकल्प पत्र के अनुसार पंचायत समिति आबंटित करने, अभ्यर्थी से तीन विकल्प लेकर विद्यालय आबंटित करने, अभ्यर्थी को उसके मूल निवास स्थान के निकट पदस्थापित करने एवं एकल व बंद विद्यालयों में पदस्थान वरीयता से करने की मांग की है। चेतावनी देते हुए बताया कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो मजबूरन संघ को आंदोलन करना पड़ेगा। प्रतिनिािमंडल में नौरंग भारती, साहबराम भादू, मनोहरलाल बंसल, प्रवीण कासनियां, लालचंद झोरड़, ओम थोरी, कृष्णलाल, सुरेश शर्मा व रेशमसिंह आदि लोग शामिल थे।
Post a Comment