विजेता तथा उपविजेताओं का किया सम्मान
पीलीबंगा त्न गांव भागसर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 18वीं जिला स्तरीय खेलकूद (खो-खो छात्र -छात्रा 14 वर्षीय)प्रतियोगिता का समापन समारोह विद्यालय प्रांगण में अध्यक्ष देवीलाल नोखवाल की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि सरपंच छिंद्र कौर व विशिष्ट अतिथि उपसरपंच निर्मला देवी व विजेंद्र भादू थे। छात्र वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की की टीम(छात्र) विजेता, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाहडू़ की टीम उपविजेता तथा छात्रा वर्ग मेें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुरिया की टीम विजेता एवं उपविजेता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सवाई छानी की टीम रही। संचालन बनवारीलाल पंवार(शारीरिक शिक्षक) ने किया। विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी गई। सोहन सिंह, अमीचंद, सबीना देवी, सुरेंद्र कुमार, साहबराम भादू, खेताराम आदि मौजूद थे। अंत में विद्यालय प्रधानाध्यापक सुंदरराम ने सभी का आभार जताया।
विजेता ट्राफी के साथ।
Post a Comment