Header Ads

test

समाजसेवा के बारे में जानकारी दी

पीलीबंगा | संत गुरमीतराम रहीमसिंह जी इन्सां के पावन अवतरण दिवस पर स्थानीय नामचर्चाघर में शुक्रवार रात्रि साधसंगत द्वारा नामचर्चा का आयोजन हुआ। इस मौके पर साधसंगत ने रक्त, देह व नेत्रदान करने का संकल्प लेते हुए परमार्थी कार्यों में आगे आने का प्रण लिया। नामचर्चा में कविराजों ने भजन व शब्दों के माध्यम से सतगुरु की महिमा गाई। ब्लॉक भंगीदास सतीश मित्तल ने संत गुरमीतराम रहीमसिंह इन्सां द्वारा मानवता भलाई के लिए डेरे की ओर से चलाए जा रहे समाजसेवा के कार्यों की जानकारी दी। साधसंगत ने नाच गाकर सतगुरु का अवतरण दिवस मनाया। सात सदस्यीय कमेटी, सात सुजान बहनें, शाह सतनामजी ग्रीनएस वेलफेयर फोर्स के सेवादार व साधसंगत मौजूद थी। 

No comments