Header Ads

test

विद्यालय में समय पर पहुंचे पोषाहार

पीलीबंगा | राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की बैठक मंगलवार को कृषक विश्राम
गृह में तहसील अध्यक्ष बिहारीलाल कड़वासरा की अध्यक्षता में हुई। इसमें
शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। नवनियुक्त ब्लॉक
शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार सिहाग के पदभार ग्रहण करने के बाद शिक्षकों
ने समस्याओं को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में
संघ ने अध्यापकों को प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन देने के आश्वासन
के बावजूद वेतन समय पर नहीं मिलने, उपाॢजत अवकाश व मेडिकल बिल के लिए
प्राप्ति पंजिका का संधारण अभी तक नहीं करने, पोषाहार विद्यालय में समय
पर नहीं पहुंचने, पंचायतराज के अध्यापकों तुलाराम (2केएचएन), आनंद कुमार
निवाद (35 एलएल डब्ल्यू) व रामकरण (नं देवाली ढाणी) का दो माह पहले आवेदन
करने के बाद उपाॢजत अवकाश स्वीकृत नहीं करने, अध्यापक तुलाराम का 18
वर्षीय चयनित वेतनमान देने, एसएसए के अध्यापकों का बकाया डीए एरियर देने,
जीडी एफ व एसआई की पासबुक पूर्ण करन सहित कई मांगें शामिल थी। ज्ञापन
सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में तहसील महामंत्री राजेंद्रसिंह सक्सेना,
मनोहरलाल बंसल, प्रवीण कासनियां, लालचंद, साहब राम भादू, प्रह्लाद राय
पारीक, नौरंग भारती, लक्ष्मीनारायण, आदराम व सुरेंद्र सहारण सहित कई
शिक्षक शामिल थे।

No comments